# क्या आपको पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है ? # क्या आपका बोरवेल सूख गया है या कम पानी देता है ? # क्या आप टेंकर पर निर्भर हैं ? …….यदि हाँ,……. तो परेशान न हों, “जल संतोष” है न, आपको ‘जल से संतोष’ प्रदान करने के लिए…
नमस्कार, मेरा नाम संतोष वर्मा है, और मैं रैन वाटर हार्वेस्टिंग के क्षेत्र में वर्ष 2001 से Expert Planner और Consultant का कार्य कर रहा हूँ। मैंने “जल संतोष” के नाम से रैन वाटर हार्वेस्टिंग की एक तकनीक विकसित की है जिसके द्वारा मैं देश को ‘जल संकट’ से मुक्त करने के अभियान पर कार्य कर रहा हूँ, और इस अभियान को आगे बढ़ाने और सफल बनाने के लिए आप मेरे साथ जुड़कर अपने घर, अपार्टमेंट, पॉलीहॉउस, वेयरहाउस व इंडस्ट्री को ‘जल संकट’ मुक्त करने में सहयोग प्रदान करें।
भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड व पेटेंट “जल संतोष” भारत की एक मात्र ‘सोक पिट’ रहित, जीवन भर मेंटेनेंस खर्च से मुक्त, बोरवेल को रिचार्ज करने की तकनीक है जिसके द्वारा आपके बोर का जलस्तर को तेजी से बढ़ता है व सूखा हुआ बोरवेल भी मात्र एक घंटे की बारिश में पानी देना शुरू कर देता है।
जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “वाटर हीरो” पुरस्कार से सम्मानित, “जल संतोष” द्वारा किसी भी शहर को एक से तीन बरसाती मौसम में ‘जल संकट’ मुक्त किया जा सकता है। “जल संतोष है जहाँ , जल से संतोष है वहाँ”